मेलबर्न में तिरंगा लिए भारतीयों पर खालिस्तान समर्थकों का हमला पढ़े पूरी खबर..

0
41

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Khakistani Attack: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीयों पर खालिस्तानी (Khalistani) हमले का एक और मामला सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया के यहां तिरंगा लेकर जा रहे भारतीय लोगों पर खालिस्तानियों ने हमला कर दिया. हमले में 5 भारतीय घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया और वायरल है.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक बार फिर खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों की गुंडागर्दी सामने आई है. मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर की घटना
भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर पर कथित रेफरेंडम (जनमत संग्रह) का आयोजन किया था। यहां बड़ी संख्या में खालिस्तान समर्थक झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

इसी दौरान 25-30 युवकों का एक दल भारत माता की जय और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाता हुए फेडरेशन स्क्वायर की ओर बढ़ने लगा। ये युवक हाथों में भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा लिए हुए थे। इन्हें देखकर खालिस्तान समर्थकों ने हमला बोल दिया। भारत विरोधी नारे लगाते हुए हमलावरों ने युवकों पर ने लाठियों से वार किए।

खालिस्तानी दे रहे नागरिकता दिलाने का झांसा
अलगाववादी खालिस्तान समर्थक अपने मंसूबों को पूरा करने की खातिर नए दांव चल रहे हैं। खालिस्तानी प्रौपेगंडा को समर्थन करने की एवज में युवाओं को स्थायी नागरिकता का झांसा भी दिया जा रहा है। इस लालच में कुछ युवा उनसे जुड़ रहे हैं।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में ओवर स्टे करने वालों की खासी संख्या है। ये लोग अपने हितों को साधने के लिए भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ रहे हैं। किसान आंदोलन के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया में भारत विरोधी गतिविधियां हुई थीं। कनाडा और अमेरिका की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में भी पिछले पांच साल के दौरान खालिस्तानी समर्थक हावी हुए हैं

Facebook Comments Box