संत तुकाराम महाराज को उनकी पत्नी रोज पीटा करती थी : बागेश्वर बाबा

0
42

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

जगतगुरु संत तुकाराम महाराज के बारे में बात करते हुए बागेश्वर धाम ने गलत संदर्भ दिया है। इससे संत तुकाराम महाराज और उनकी पत्नी की छवि को नुकसान पहुंचा है।

मुंबई : रायपुर पहले अपने चमत्कार के दावे से विवादों में रहे झोला छाप बागेश्वर बाबा अब एक नए विवाद खड़ा कर दिए हैं. संत तुकाराम महाराज को उनकी पत्नी रोज पीटती थी। झोला छाप बाबा ने कहा है कि इसलिए उन्होंने भगवान की दुआ ली है. इसको लेकर महाराष्ट्र से भारी रोष व्यक्त किया जा रहा है। बीजेपी के आध्यात्मिक गठबंधन के साथ-साथ NCP ने भी झोला छाप बागेश्वर बाबा के बयान का विरोध किया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि झोला छाप बाबा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि उन्होंने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।

झोला छाप बागेश्वर ने क्या कहा?
संत तुकाराम महाराष्ट्र के महात्मा थे। उसकी पत्नी उसे रोज पीटती थी। आए दिन डंडे से पीटते हैं। किसी ने उससे पूछा, क्या तुम रोज अपनी बीवी को पीटते हो? शर्म नहीं आती। इस पर तुकाराम ने कहा, यह भगवान की कृपा है कि मुझे ऐसी पत्नी मिली जिसने मुझे पीटा।

वह व्यक्ति बोला, इसमें ईश्वर की क्या कृपा है? तब तुकाराम ने कहा, अरे वाह अगर मुझे एक प्यारी पत्नी मिली होती तो मुझे भगवान से प्यार नहीं होता। मैं भक्ति में लीन न होता। मुझे अपनी पत्नी से प्यार हो गया है। एक अपमानजनक पत्नी होने से मुझे उसकी सेवा करने का अवसर मिलता है। प्रभु राम के चरणों में लीन होने का अवसर दे रहे हैं

क्षमा मांगना
बीजेपी के आध्यात्मिक गठबंधन के आचार्य तुषार भोंसले ने बागेश्वर बाबा के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। जगतगुरु तुकाराम के बारे में बात करते हुए बागेश्वर धाम ने गलत संदर्भ दिया है। इससे संत तुकाराम महाराज और उनकी पत्नी की छवि को नुकसान पहुंचा है।

Facebook Comments Box