मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेन्ट्री को यूट्यूब, ट्विटर पर ब्लॉक करने के आदेश, विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया पढ़िए खबर विस्तार से

0
41

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई गई बीबीसी की डॉक्टयूमेन्ट्री के पहले एपिसोड को यूट्यूब पर ब्लॉक करने का आदेश दिया है. साथ ही मंत्रालय ने वीडियो का लिंक शेयर करने वाले ट्विटर पोस्ट को भी हटाने के भी आदेश दिए हैं.

बीबीसी की ख़बर के अनुसार डॉक्टयूमेन्ट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ और इससे जुड़े लिंक वाले क़रीब 50 ट्वीट हटाने के आदेश दिए हैं.

सूत्रों के हवाले से अख़बार लिखता है कि मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने आईटी नियम 2021 के तहत ये आदेश जारी किए हैं. और ट्विटर और यूट्यूब ने इस आदेश का पालन भी किया है.

सूत्रों का कहना है कि यूट्यूब से कहा गया है कि “अगर उसके प्लेटफॉर्म पर फिर से इस डॉक्यूमेन्ट्री को अपलोड करने की कोशिश की जाती है कि तो उसे ब्लॉक किया जाए. वहीं ट्विटर को इसके लिंक वाले ट्वीट्स की पहचान कर उन्हें हटाने को कहा गया है.”

अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री में भारत की संप्रुभता और अखंडता को कमतर दिखाने की कोशिश की गई है और इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस ‘डॉक्यूमेंट्री से दुनिया के दूसरे देशों के साथ दोस्ताना संबंध प्रभावित’ हो सकते हैं.

Facebook Comments Box