ये रिश्ता क्या कहलाता है, मुंबई के सबसे बड़े ड्रग डीलर ‘बटाटा’ का दूसरा बेटा सैफ- प्रदीप शर्मा के साथ

0
447

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गुरुवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारुख बटाटा के बेटे शादाब को गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने देर रात मुंबई में तीन जगहों पर NCB ने छापा मारा था। शादाब के पास से दो करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स, एक लग्जरी कार और एक कैश काउंटिंग मशीन बरामद हुई है।

दरअसल, फारुख पहले सड़कों पर आलू बेचता था, इसीलिए उसके नाम के साथ बटाटा जुड़ गया। महाराष्ट्र में आलू को बटाटा कहते हैं। बाद में फारुख अंडरवर्ल्ड के संपर्क में आया और अब वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है।

फारुख का दूसरा बेटा भी बड़ा ड्रग्स सप्लायर
जांच में सामने आया है कि फारुख का दूसरा बेटा सैफ भी ड्रग्स के धंधे से जुड़ा है। सैफ के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और वह इन्हीं गाड़ियों में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स की सप्लाई करता है। NCB इस पर भी जल्द कार्रवाई कर सकती है।

Facebook Comments Box