मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया..

0
48

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पश्चिम बंगाल से दिल्ली के रास्ते मुंबई आता था और महज 10 मिनटों के अंदर बंद घरों में ताबड़तोड़ चोरी करके हवाई जहाज से फरार हो जाता था. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मिले सुरागों के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 10 लाख कैश और सोना बरामद हुआ है.

दरअसल, मुंबई के मलाड इलाके में 11 जनवरी को दिनदहाड़े एक फ्लैट में लाखों की चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिली. इस शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच की तो एक सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग एक घर के लॉक को तेजी से तोड़ते नजर आए. लॉक तोड़ने के दौरान एक शख्स बाहर से निगरानी कर रहा था, जबकि 2 लोग तेजी से लॉक को तोड़ने में लगे थे. सीसीटीवी से पहचान होने के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया और वारदातों को अंजाम देकर भागने की फिराक में जुटे मास्टरमाइंड निजाम शेख और उसके दो साथियों को दबोच लिया. इनके पास से पुलिस ने 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

2 दिन में 7 घरों में चोरी की वारदात
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. यह दिल्ली के रास्ते ट्रेनों के जरिए मुंबई आता था और दिनदहाड़े चोरियों को अंजाम देने के बाद हवाई जहाज से सीधे दिल्ली भाग जाता था. इस गिरोह ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में पिछले 2 दिनों में 7 से ज्यादा बंद घरों में चोरी को अंजाम दे चुका था. इनके खिलाफ मुम्बई के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

लाखों का कैश और सोना बरामद
मुम्बई पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों के कैश के अलावा सोने व चांदी के गहने भी बरामद किए हैं. आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं और पुलिस इनकी आपराधिक हिस्ट्री को तलाशने में जुटी है.

Facebook Comments Box