दिल्ली में पुलिस और अफ़्रीकी मूल के लोग क्यों भिड़े? पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

0
86

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

राजधानी दिल्ली के ख़ानपुर इलाक़े में दिल्ली पुलिस और अफ़्रीकी मूल के लोगों के बीच हुई झड़प के बाद अब शांति है.

दक्षिणी दिल्ली के मिश्रित आबादी वाले इस इलाक़े में अफ़्रीकी मूल के कई लोग रहते हैं. कुछ यहां कारोबार भी करते हैं.

शनिवार को साकेत ज़िले के नेब सराय थाना क्षेत्र में पुलिस अफ़्रीकी मूल के लोगों के दस्तावेज़ जांचने के लिए पहुंची थी. इस दौरान मामूली झड़प भी हुई. पुलिस ने बिना वैध वीज़ा के रह रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस फिलहाल इनके दस्तावेज़ों की जांच कर रही है. दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बीबीसी को बताया है कि हिरासत में लिए गए पांच लोगों के ख़िलाफ़ कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है और उन्हें भारत से वापस उनके मूल देश भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है वे सभी नाइजीरिया के नागरिक हैं.

Facebook Comments Box