उर्फी जावेद मामला गरमाया, चित्रा वाघ कि बोलती बंध महिला आयोग का आया नोटिस..

0
79

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई : चित्रा वाघ को राज्य महिला आयोग का नोटिस वाघ के व्यवहार से राज्य महिला आयोग की छवि धूमिल होगी – चाकणकर ‘वाघ 2 दिन में स्पष्टीकरण दें अन्यथा आयोग एकतरफा फैसला लेगा’

उर्फी जावेद का वीडियो वरुण चित्रा वाघ आक्रामक था। इसका आरोप महिला आयोग समेत रूपाली चाकणकर पर लगा था। इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चित्रा वाघ की परेशानी बढ़ा दी है. महिला आयोग की ओर से चित्रा वाघ को नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब देने को कहा गया है. रूपाली चकनकर ने कहा है कि चित्रा वाघ ने महिला आयोग को बदनाम किया है और महिला आयोग की गरिमा को बरकरार नहीं रखा है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राज्य महिला आयोग 25 जनवरी को 30 साल पूरे कर रहा है। राज्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई और राज्य महिला आयोग की आलोचना की गई।

महिला आयोग एक स्वायत्त निकाय है। शिकायत मिलने के बाद कानूनी विभाग से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाता है। चाकणकर ने कहा है कि कल प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को गलत जानकारी दी गई.

राज्य महिला आयोग ने अनुराधा को लेकर तेजस्विनी पंडित को पत्र नहीं भेजा है, बल्कि संजय जाधव को पत्र दिया है. संजय जाधव ने आयोग को जवाब भेजा था। वेब सीरीज के खिलाफ कई माता-पिता ने शिकायत की, चित्रा वाघ ने गलत जानकारी दी, पंडित को महाराष्ट्र का सरोवर बताया और जावेद को नहीं दिया, उन्होंने अपने प्रचार के लिए इसकी आलोचना की.

हमने चित्रा वाघ को नोटिस भेजा है। उन्हें मेल से नोटिस भेजा गया है। महिला आयोग की बदनामी हुई है। बयान है कि आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर समाज में अविश्वास पैदा होगा।

राज्य महिला आयोग की अवमानना का नोटिस भेज रहा है। दो दिनों के भीतर किया जाए खुलासा दो दिनों के भीतर खुलासा नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

चित्रा वाघ को चेतावनी दि उसे यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि उर्फी का समर्थन कौन करे। चित्रा वाघ कुछ समय आयोग की सदस्य रहीं, इसलिए अध्यक्ष कैसे चुना जाता है, इसका अध्ययन कम पड़ गया। इसलिए ऐसे मामले में समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है, वे हमेशा बात करते हैं कि मास्टर माइंड कौन है लेकिन वे रघुनाथ कुचिक मामले में मुंह के बल गिरी, संजय राठौड़ मामले में मुंह के बल गिरी,

Facebook Comments Box