सिक्किम में सेना की गाड़ी पलटने से 16 जवान शहीद, तेज ढलान पर फिसला काफिले का ट्रक पढ़िए पूरी खबर

0
62

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

सिक्कमि में भारतीय सेना के 16 जवान एक भीषण सड़क हादसे में शहीद हो गए। लचेन इलाके में सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चार जवान घायल हुए हैं।

गंगटोक: पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां भारतीय सेना की गाड़ी पलटने से 16 जवान शहीद हो गए। इस हादसे में घायल चार जवानों को तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए एयरलिफ्ट किया गया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में भारतीय सेना के तीन अधिकारियों के भी शहीद होने की जानकारी मिली है। तीन गाड़ियों के काफिले में से एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है।

इस हादसे में भारतीय सेना के 13 जवान और तीन जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना ने इस दुखद हादसे पर बयान जारी किया है। सेना की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है, ‘उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में सेना के 16 जवानों की मौत हो गई। चार जवान घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तीव्र मोड़ पर सेना का वाहन तेज ढलान पर फिसल गया। जो ट्रक हादसे का शिकार हुआ वह तीन गाड़ियों के काफिले में शामिल था। सुबह के वक्त चट्टेन से थंगू इलाके की ओर यह जा रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चार घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्भाग्य से हमारे तीन जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 13 जवानों की इस हादसे में बुरी तरह जख्मी होने से मौत हो गई। दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शहीदों के परिवारों के साथ दृढ़ता से खड़ी है।’

Facebook Comments Box