क़तर में क़ैद से कब छूटेंगे रिटायर्ड भारतीय नौसेना अधिकारी, मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल

0
36

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

सौ दिन से ज़्यादा हो चुके हैं, लेकिन क़तर में काम कर रहे भारतीय नौसेना के आठ रिटायर्ड अधिकारियों के परिवारों को आज भी उनके घर लौटने का इंतज़ार है.

कमांडर (रिटायर्ड) पूर्नेंदु तिवारी, कैप्टेन (रिटायर्ड) नवतेज सिंह गिल, कमांडर (रिटायर्ड) बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टेन (रिटायर्ड) सौरभ वशिष्ठ, कमांडर (रिटायर्ड) सुग्नाकर पकाला, कमांडर (रिटायर्ड) अमित नागपाल, कमांडर (रिटायर्ड) संजीव गुप्ता, और सेलर रागेश क़तर में दाहरा ग्लोबल टेक्नॉलजीज़ एंड कंसल्टेंसी नाम की निजी कंपनी में काम करते थे.

दो परिवारों के मुताबिक़ उन्हें बताया गया कि 30 अगस्त को क़तर के अधिकारी सभी आठ भारतीयों को ले गए और उन्हें सॉलिटरी कन्फ़ाइनमेंट में भेज दिया.

ऐसा करने की क्या वजह थी, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

दोहा में एक मीडिया संस्थान के वरिष्ठ संपादक ने बताया कि इस मामले पर न क़तर सरकार का कोई बयान आया है और न उन्हें अख़बारों में कुछ दिखा है.

Facebook Comments Box