Sex Racket में फसी लड़कीयों से जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार 26 महिलाओं को मुक्त कराया SS ब्रांच ने..

0
92

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई: पुलिस ने लेमिंगटन रोड इलाके में सेक्‍स रैकेट (Sex Racket In Mumbai) का भंडाफोड़ क‍िया है। मुंबई पुल‍िस ने दक्ष‍िण मुंबई स्थित एक घर में विशेष रूप से बनाए गए तहखाने में रखी गई 26 महिलाओं को मुक्त कराया है। जहां से देह व्यापार गिरोह संचालित किया जा रहा था। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने इसके साथ ही तीन महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

समाज सेवा शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को लेमिंगटन रोड इलाके स्थित एक इमारत में नकली ग्राहकों को भेजने के बाद छापा मारा, अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान तीन महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को पकड़ा गया, जो कथित रूप से गिरोह चलाने में लिप्त थे, लेकिन उनके दस साथी मौके से फरार हो गए।

जबरन देह व्यापार में धकेला गया था पुलिस को वहां एक विशेष रूप से बनाया गया तहखाना मिला, जहां 26 महिलाओं को रखा गया था, अधिकारी ने कहा कि छुड़ाये जाने के बाद अलग-अलग राज्यों की रहने वाली महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेला गया।

पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस
एसएस ब्रांच ने बाद में गिरफ्तार किए गए लोगों और बचाई गई महिलाओं को आगे की जांच के लिए डीबी मार्ग पुलिस थाने को सौंप दिया, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है,

Facebook Comments Box