मुंबई : अवैध हुक्का बार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, चोरी छुपे मॉल से लेकर होटलों और रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाए जा रहे हैं, इससे छात्र-छात्राओं के चरित्र पर बुरा असर पड़ रहा है, ताजा मामला देखने में आया, Tiger Tiger Bar Lounge घाटकोपर लिंक रोड मुंबई 400089,
हुक्के में डाला जाने वाली नशीला तम्बाखू पाउडर डाला जाता है, इस हुक्के को पीने के बाद युवक-युवतियां नशे में डूब जाते है और फिर वह शराब पीकर मौज-मस्ती में मशगूल हो जाते है, टाइगर टाइगर बार में हुक्का और शराब पिलाने का काम किया जा रहा है,
Lounge Disco pub restaurant कि आड़ में हुक्का और शराब लड़के लड़कियों छात्र-छात्राएं को परोसी जा रही है,
रसूखदार परिवार नामी-गिरामी हस्तियों के लड़के व लड़कियां छात्र-छात्राएं अपने घर वालों की चोरी से यह सभी हुक्का पीने, शराब का नशा करने और मौज-मस्ती करने के लिए टाइगर टाइगर बार में आते है,
पाश्चात्य शैली की भट्ठी में युवक-युवतियों को झोंका जा रहा है, ऐसे युवक युवतियों का भविष्य से खिलवाड़ हो रहा ह,
मुंबई पुलिस का अभियान नशे के खिलाफ है, ताकि युवक-युवतियों को इसके गिरफ्त में जाने से रोका जा सके, मगर अवैध हुक्काबारों ने पुलिस की चुनौती बढ़ा दी है, हुक्का बार माफिया बेखौफ है, लगातार मुंबई में बढ़ रहा नशे का कारोबार,
हालात ये हैं कि माफिया बेखौफ होकर कैंसर बेच रहे है, आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस मौन है, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है, लोकल पुलिस की सांठगांठ से आज तक इस नशे के कारोबार पर लगाम नहीं कसी जा सकी, ऐसे पब डिस्को हुक्का बार से स्थानीय पुलिस का और आबकारी विभाग का पैसा बंधा हुआ होता है,स्थानीय पुलिस पर बार और रेस्टोरेंट मालिकों से वसूली के आरोप भी कई बार लगे ह,
इससे साफ जाहिर हो रहा कि नशे का कारोबार जोर शोर में चल रहा है, मुंबई शहर में अवैध रूप से संचालित हुक्काबार की ओर युवकों का तेजी से रूझान बढ़ रहा है, संचालक जिस तरह की खुशबू उस हिसाब से पैसे लेते है, हुक्के के नशे का जैसा रंग होता था वैसा ही हुक्का बार संचालक युवकों से रकम लेकर जेब भरते है, हुक्का संचालक करीब 1000 रुपये से 1500 रुपये तक युवकों से लेते है,
आए दिन देर रात तक पार्टियां होती है और कई बार उनमें आपस में गाली-गलौच और झगड़ों भी होते है,
टाइगर टाइगर हुक्का बार पब अवैध रूप से चलाकर व छात्र-छात्राओं को शराब, बीयर, व फ्लेवर हुक्का पिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाना चाइये, आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा आबकारी अधिनियम कोटपा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करना चाइये और बार लाइसेंस रद्द करना होगा तब जाके मुंबई में अवैध पब बियर बार हुक्का बार बंध होंगे.
हुक्का-पार्लर, नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त जैसे गैरकानूनी काम राज्य में असान होते जा रहे हैं, इस पर महाराष्ट्र सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करने का भरोसा दिया था, विधान परिषद में कहा गया था जिस पुलिस स्टेशन की हद में गैरकानूनी हुक्का-पार्लर चलते हुए पाया गया उस पुलिस स्टेशन को जिम्मेदार मानते हुए वहां के पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी,
पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट bandhunews.com वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े हमें संपर्क करें. +917710 888 888.