वर्ल्ड कप: फ़्रांस और अर्जेंटीना का मैच क्या इतिहास का सबसे रोमांचक फ़ाइनल था

0
67

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

इंग्लैंड के पूर्व डिफ़ेंडर रियो फ़र्डिनेंड ने फ़ीफ़ा विश्व कप के बेहद रोमांचक फ़ाइनल मुक़ाबले को इस शब्दों में समेटा- ‘वो मुक़ाबला जिसे हममें से कई वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बेहतरीन फ़ाइनल मुक़ाबला मान रहे हैं.’

इस मैच में सब कुछ था. सुपर स्टार लियोनेल मेसी और फ़्रांस के स्टार स्ट्राइकर किलियन एमबापे की टक्कर, बेहद नायकीय कमबैक और दिल थाम देने वाला पेनल्टी शूट आउट डिसाइडर.

मैच के दौरान और मैच के बाद सोशल मीडिया पर मानो लोगों की भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा हो.

दुनिया भर के फ़ुटबॉल फ़ैंस को इस मैच ने रोमांच से ऐसा बांधा कि स्क्रीन से नज़र हटाना मुश्किल हो गया. जो लोग इस मैच को क़तर के लुसैल स्टैडियम में देख रहे थे वो एक ऐतिहासिक मैच के साक्षी बन गए.

Facebook Comments Box