बिहार के छपरा ज़िले में मंगलवार शाम कथित रूप से ज़हरीली शराब पीने की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी है.
छपरा ज़िले के डीएम राजेश मीणा ने बीबीसी हिंदी से बात करते हुए कहा कि ‘अब इस मामले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. और 9 लोगों का छपरा में इलाज चल रहा है, वहीं 11 को पटना भेज दिया गया है. इनमें कई लोग गंभीर हैं.’
उन्होंने ये भी बताया है कि ‘कुछ लोगों को आंखों से दिखना बंद हो गया है और उल्टियां हो रही हैं.’
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ये मामला सामने आने के बाद छपरा के थाना प्रभारी रीतेश मिश्र और कांस्टेबुल विकेश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है.
मंगलवार देर रात इस इलाक़े में कुछ लोगों ने कथित तौर ज़हरीली शराब पी जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. इन लोगों को छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Facebook Comments Box