महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2021: 10वीं-12वीं परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी, ऑफलाइन होंगे एग्जाम

0
24

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Maharashtra SSC, HSC Exams 2021: महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। सूबे की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं स्कूल में ही होंगी। दसवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। छात्रों को राहत देने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं को रद्द किया गया है। वहीं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश शिक्षकों एवं अभिभावकों से परामर्श के बाद जारी किए गए हैं।

Facebook Comments Box