मुंबई : डाॅ. बाबा साहेब अंबेडकर नगर गणेश मूर्ति नगर द्वारा निर्मित बुद्ध विहार का उद्घाटन आज 26 नवंबर संविधान दिवसपर हुआ, राहुल नार्वेकर (अध्यक्ष महाराष्ट्र विधानसभा ) श्रीमती हर्षिता नार्वेकर ( नगर सेविका 226 ) मकरंद मनार्वेकर (नगर सेवक 227 ) समीर वानखेड़े, इलियास खान ( इलू पठान ) राजू भोसले, विद्यानंद शाह, जया थोरात, कुसुम इंगले, अंगद कांबले, प्रभाकर माने, दिनेश थोरात, सविता निकम, प्रवीण बोहिरे, हरीश निकम छाया साल्वे, कविता सोनावाने, अफजल मंसूरी, विशाल सींग बाबू क्यास्तो, हाजी इमरान मंसूरी, एडवोकेट सीधेश खरात, उपस्थिति में हुआ,
सबसे पहिले बुद्ध धम्म संघ वंदना व परित्राण पाठ किया गया,
राहुल नार्वेकर ने उपस्थित लोगों को धम्म देशना देते हुए कहा कि बुद्ध विहार सिर्फ पूजा-अर्चना का केंद्र नहीं होना चाहिए, यहां से बुद्ध के संदेशों, सिद्धांतों, शिक्षा व ज्ञान का प्रचार-प्रसार होना चाहिए।
समाज के युवाओं को आईएएस, आईपीएस के साथ-साथ कानून की शिक्षा पर ध्यान देते हुए वकील और जज बनने की दिशा में भी प्रयास करना चाहिए,
समीर वानखेड़े ने कहा कि तार्किक ज्ञान के मामले में बुद्धिज्म समुद्र से भी ज्यादा गहरा है, हमे यथार्थ पूर्ण जीवन जीना चाहिए, समीर वानखेड़े ने कहा,
राहुल नार्वेकर ने कहा कि सच्चाई का बुद्ध मार्ग अपनाना चाहिए, समारोह में बालक-बालिकाओं ने धम्म गीत व धम्म संदेशों का पठन किया,
बुद्ध विहार क्षेत्र की जनता के लिए जरूर बनाया है लेकिन हम बाबा साहेब द्वारा स्थापित संस्था के नेतृत्व में केन्द्रित व एकजुट होकर धम्म प्रचार का कार्य करेंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े मोबाइल क्र. +91 7710 888 888 पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट bandhunews.com