Zakir Naik: फीफा वर्ल्डकप में मज़हबी तकरीर करेंगे जाकिर नाइक,

0
86

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Zakir Naik: अपनी तकरीरों की बदौलत पूरी दुनिया में पहचाने जाने वाले जाकिर नाइक को लेकर खबर है कि वो फीफा वर्ल्डकप के दौरान कतर में मज़हबी भाषण देंगे.

Zakir Naik: कतर में फीफा वर्ल्डकप 2022 का आगाज हो चुका है. पहले मैच में इक्वाडोर मेज़बान को शिकस्त दी. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्कॉलर ज़ाकिर नाइक खूब चर्चा का मौजू बने हुए हैं. दरअसल जाकिर नाइक को लेकर दावा किया जा रहा है कि फीफा वर्ल्डकप के दौरान उन्हें मज़हबी तकरीर के लिए बुलाया गया है. बता दें कि ज़ाकिर नाइक को भारत में बैन किया हुआ है और उन्हें साल 2017 से भगोड़ा ऐलान किया हुआ है. नाइक 2017 से मलेशिया में रह रहे हैं.

फीफा वर्ल्ड कप आज यानी 20 नवंबर से शुरू हो रहा है. पहला मैच Qatar और Ecuador के बीच होगा. भारत में फीफा वर्ल्ड कप का टेलिकास्ट Sports18 और Sports18 HD चैनल पर किया जाएगा. इस वर्ल्ड कप का क्रेज़ भारत में भी देखने को मिल रहा है,

Facebook Comments Box