बिल्डर तबरेज रबरवाला उर्फ तबरेज बिहारी के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा, बिहारी फरार

0
100

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई: दक्षिण मुंबई का चीटर बिल्डर तबरेज रबरवाला उर्फ तबरेज़ बिहारी के अग्रीपाड़ा स्थित दफ्तर समेत मुंबई की कई अन्य जगहों पर इंकम टैक्स ने छापे मारी की है यह छापे मारी सुबह से जारी है इंकम टैक्स के अधिकारी सुबह से ही तबरेज़ बिहारी के दफ्तर समेत दूसरी कई जगहों पर दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं इस छापेमारी के दौरान तबरेज़ बिहारी फरार हो गया है।जानकारी में पता चला है की बिल्डर तबरेज़ बिहारी ने इंकम टैक्स में जमकर घपले बाजी की है।

कौन है बिल्डर तबरेज रबरवाला उर्फ तबरेज़ बिहारी
दक्षिण मुंबई की कई जगहों को रिडेवलप करने का लॉलीपॉप देने वाला तबरेज़ बिहारी कभी मुंब्रा से मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करता था लेकिन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में तबरेज़ बिहारी ने कई प्रोजेक्ट में हाथ मारा और बहुत ही कम समय में हजारों करोड़ की संपत्ति बना बैठा बिहारी ने इस दौरान कई जगहों और जम कर चीटिंग और धोखाधड़ी की है जिसकी वजह से उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हो गए यही वजह है कि बिहारी को को मनपा ने ब्लैक लिस्टेड किया है

Facebook Comments Box