Breaking news इमरान खान ने हमले के पीछे PM शहबाज शरीफ समेत लिए 3 नाम…पढिये पुरी खबर विस्तार से

0
28

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला हुआ है. उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. हमलावर ने पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास गोलियां चलाईं.

वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान उन पर फायरिंग की गई. उनके पैर में 3 से 4 गोलियां लगी हैं. हमला 2 लोगों ने किया. एक को मार दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हमले में PTI के अन्य नेता भी घायल हुए हैं. हमले के बाद इमरान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है. मैं दोबारा पूरी ताकत से लड़ूंगा. पीटीआई नेता असद उमर ने वीडियो जारी कर खुलासा किया है कि इमरान खान ने हमले के पीछे तीन लोगों का नाम लिया है. इमरान खान ने पीएम शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह खान और मेजर जनरल फैसल का नाम लिया है.

70 साल के इमरान खान के दाहिने पैर में गोलियां लगीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं. इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं और स्थानीय नेता अहमद चट्ठा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं.

आवामी मुस्लिम लीग के नेता शेख राशिद ने कहा कि इमरान खान पर हमला पाकिस्तान के लोकतंत्र पर हमला है. ये इमरान की जान लेने के लिए किया गया. उनकी ताकत के आगे कोई खड़ा नहीं हो सकता.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि मैंने आंतरिक मंत्री को घटना पर तत्काल रिपोर्ट के लिए निर्देश दिया है. मैं PTI अध्यक्ष और अन्य घायल लोगों के स्वस्थ होने और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. हिंसा का हमारे देश की राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

पीटीआई नेता हम्माद अजहर ने कहा है कि वजीराबाद में आज लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान के काफिले पर हुए हमले के दौरान पार्टी सदस्य अहमद चट्ठा को दो गोलियां लगी हैं. वह खतरे से बाहर हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस पर कहा कि यह घटना अभी हुई है. हम करीब से नजर रख रहे हैं और हम चल रहे घटनाक्रम की निगरानी करना जारी रखेंगे.

PTI नेता फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान को बुलेट लगी है. इमरान पर एके-47 से हमला हुआ है. हमले के बाद पीटीआई नेताओं ने रावलपिंडी में समर्थकों से अल्लामा इकबाल पार्क में इकट्ठा होने का आग्रह किया है.

पाकिस्तान में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इमरान के समर्थन सड़कों पर उतर गए हैं. कई जगह हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे हैं. पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पार्टी नेता शाहबाज गिल ने कहा कि इमरान खान हमारी रेड लाइन हैं और उस लाल रेखा को पार करने का प्रयास किया गया है. खान आखिरी सांस तक लड़ेंगे.

इमरान खान लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं. आज उसका 7वां दिन था. ये लॉन्ग मार्च इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहा है. 29 मार्च को लाहौर से लॉन्ग मार्च शुरू हुआ था.

Facebook Comments Box