पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ़ की कीनिया में हत्या, देशद्रोह का लगा था आरोप पढिये पुरी खबर

0
80

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ़ की कीनिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनकी मौत की पुष्टि उनकी पत्नी ने सोमवार सुबह की.

जवारिया सिद्दीक़ी ने ट्विटर पर इस घटना की पुष्टि की और लिखा ‘आज मैंने अपने दोस्त, पति और पसंदीदा पत्रकार को खो दिया है.’

जवारिया सिद्दीकी ने कहा है कि ‘पुलिस ने उन्हें बताया है कि अरशद शरीफ़ को कीनिया में मारा गया है.’

जवारिया ने कीनिया के एक स्थानीय अस्पताल में ली गई अरशद शरीफ़ की आखिरी तस्वीर को साझा नहीं करने की भी अपील की है.

अरशद शरीफ़ की मौत की ख़बर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. एआरवाई न्यूज़ के मुताबिक, उनके चैनल से जुड़े पत्रकार अरशद शरीफ की कीनिया में एक दुर्घटना में मौत हो गई है.

एआरवाई में काम करने वाले उनके सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया, वहीं चैनल के मुख्य कार्यकारी सलमान इकबाल ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्हें इस ख़बर और घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है. कहने के लिए शब्द नहीं हैं.

एआरवाई न्यूज़ के एंकर काशिफ़ अब्बासी ने ट्वीट किया, ”मेरे भाई, मेरे दोस्त, मेरे सहकर्मी अरशद शरीफ़ की कीनिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मैं अब तक भरोसा नहीं कर पा रहा. ये ग़लत है… ये दुखद है. भाई तुम्हें प्यार. ”

पत्रकार अरशद शरीफ़ की हत्या पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है और उनके निधन पर शोक जताया है.

बयान में कहा गया है, “विदेश मंत्रालय को केन्या में प्रमुख पत्रकार और एंकर अरशद शरीफ़ की असामयिक मौत पर गहरा दुख है. केन्या में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को 24 अक्टूबर की सुबह अरशद शरीफ़ की मौत की ख़बर मिली.”

कार्यकारी विदेश सचिव शरीफ़ के परिवार से मिलने गए और उन्हें ये दुखभरी ख़बर बताई और विदेश मंत्री और राज्य मंत्री की ओर से श्रद्धांजलि दी. उनके परिवार को भरोसा दिलाया गया है कि विदेश मंत्रालय हर संभव मदद करेगा.”

Facebook Comments Box