Mumbai New CP: कौन हैं नए मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले, जो लेंगे परमबीर सिंह की जगह

0
32

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला कर बुधवार को उनकी जगह महाराष्ट्र सरकार ने हेमंत नगराले को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. इससे एक दिन पहले परमबीर सिंह ने मंगलवार की रात राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने और इस मामले में असिस्टेंड पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बीच महाराष्ट्र पुलिस में यह अहम कदम माना जा रहा है. आइये बताते हैं कौन हैं मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले और क्यों सरकार ने उन्हें यह जम्मेवारी सौंपी है?

हेमंत नगराले को पुलिस महकमे का लंबा अनुभव है. 1987 बैच के महाराष्ट्र कैडर के वह आईपीएस ऑफिसर नगराले ने छठी तक की पढ़ाई चांदीपुर जिले से भद्रवती से की थी. इसके बाद उन्होंने नागपुर से पटवर्धन हाइस्कूल से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने बी.ई. मैकेनिकल की पढ़ाई वीआरसीई नागपुर से की और इसके बीद मुंबई से मास्टर ऑफ फाइनेंस किया था. नगराले को उनकी बेहतरीन सेवा के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें प्रसिडेंट पुलिस मेडल, विशेष सेवा पदक और आंतरिक सुरक्ष पदक से नवाजा जा चुका है.

Facebook Comments Box