एंटीलिया केस में एक और खुलासा:सचिन वझे हो सकते हैं संदिग्ध मर्सिडीज के तीसरे मालिक, धुले के बिजनेसमैन ने दो साल पहले बेची थी कार

0
30

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से कुछ दूरी पर 25 फरवरी को मिली जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो के मामले में नया खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की जांच में सामने आया है कि मंगलवार को जब्त मर्सिडीज बेंज कार (MH 18 BR 9095) का इस्तेमाल सचिन ही कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय के अंदर इसे कई बार देखा गया था।

कार के अंदर से 5 लाख रुपए, नोट गिनने की मशीन, कुछ कपड़े और केरोसिन की एक बोतल बरामद हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, सचिन वझे ने इस केरोसिन से अपनी उस PPE किट को जलाया था, जिसका इस्तेमाल अंबानी के घर के बाहर पहचान छिपाने के लिए किया गया। हालांकि, कार की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

Facebook Comments Box