कफ परेड पुलिस चौकी में सोमवार शाम सभी संस्था के द्वारा शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर पुलिस अधिकारी श्री राजेंद्र डोंगरे को आवेदन सौंपा गया। संस्थाओं के अध्यक्ष पदाधिकारी ने बताया कि वसीम रिजवी ने मुस्लिम समाज की धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ में से 26 आयतों को हटाने के लिए, देश में अस्थिरता लाने व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने हेतु सुप्रीम कोर्ट में वाद प्रस्तुत किया है। वसीम रिजवी न तो मुस्लिम धर्मगुरु है और न ही कुरान शरीफ के ज्ञाता। उसके द्वारा ये बात करना बेमानी है। पुलिस अधिकारी श्री राजेंद्र डोंगरे ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस मामले को देखकर एफआइआर दर्ज की जाएगी।


इस दौरान संस्था:- आई ई डी एफ फाउंडेशन.
संस्थापक:- श्री मोहम्मद सलमान.
सचिव:- नफीस खान
संस्था :- लोक नायक समाजसेवा संघ,
अध्यक्ष:- श्री इलियास खान,
संस्था :- मदरसा गुलशने रजा
अध्यक्ष:- सय्यद बुखारी साहब
AIMIM पार्टी
कोलाबा तालुका अध्यक्ष :- श्री अलीम शेख,

सोनू चौधरी, सलीम शैख, अल्तमस, आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।