Mumbai NCB: मुंबई NCB को बड़ी कामयाबी, गुजरात और महाराष्ट्र से बरामद की 120 करोड़ की 60KG ड्रग्स पढिये पुरी खबर

0
47

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

NCB के डिप्टी डीजी एस के सिंह ने बताया कि, ” एक कार्रवाई के दौरान गुजरात के जामनगर में 10 किलो MD बरामद किया गई। वहीं 50 किलो MD ड्रग मुम्बई में बरामद किया गया है। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।”

Maharashtra: देश में ड्रग्स के बढ़ते कारोबार पर मुंबई की नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है। NCB ने यहां भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने छापे के दौरान 60 किलो MD ड्रग्स जब्त की गई है। बरामद की गई ड्रग्स में से 10 किलो गुजरात के जामनगर से और 50 किलो मुंबई से सीज़ की गई।

Facebook Comments Box