दिल्ली : IGI आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने 28 करोड़ से ज्यादा कीमत की घड़ियां बरामद की हैं. युवक सात घड़ियां लेकर एयरपोर्ट पर उतरा था. केवल एक घड़ी की कीमत ही 27 करोड़ से ज्यादा है. इस घड़ी में बेशकीमती डायमंड जड़े हुए हैं. ये घड़ियां दुनिया की मशहूर कंपनियों की हैं, जिनमें से एक रोलेक्स की घड़ी भी है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसके पास से कस्टम विभाग ने सात कीमती घड़ियां (हाथ खड़ी) जब्त की हैं. इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए से ज्यादा है. विभाग के मुताबिक, एक घड़ी में डायमंड भी जड़े हुए हैं. जो 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की है.

कस्टम विभाग की जानकारी के अनुसार, फ्लाइंट नंबर EK 516 से एक व्यक्ति दिल्ली आया था. टीम को उस पर शक हुआ, तो उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके सामान से सात कीमती घड़ियां मिलीं. इन घड़ियों में jacob and co. की भी घड़ी मिली है, जिसमें डायमंड जड़े हुए हैं. बताया गया कि इस एक घड़ी की ही कीमत 27 करोड़ 09 लाख 26 हजार 51 रुपए है.
इसके अलावा भी और घड़ियां हैं, जिन्हें कस्टम विभाग ने सेक्शन 110 ऑफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्त किया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.