पंजाब में ISI समर्थित नारको टेरर माड्यूल का भंडाफोड़, हथियारों व हेरोइन सहित एक गिरफ्तार पढिये पुरी खबर

0
32

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पंजाब की अमृतसर रूरल पुलिस ने आइएसआइ समर्थित नारको टेरर माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हथियारों व हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति 2019 में भी हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया था।

अमृतसर रूरल पुलिस ने योगराज योग नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उससे आइईडी टिफिन बाक्स, दो एके 56, एक पिस्टल व दो किलो हेरोइन बरामद की गई है। 

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़ा गया योगराज योग कनाडा बेस्ड नड्डा व पाकिस्तान बेस्ड रिंदा के इशारे पर काम करता था। डीजीपी ने कहा कि योग नारको टेरर की कड़ी में महत्वपूर्ण कड़ी है। आरोपित को सितंबर 2019 में भी हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया था।

डीजीपी ने कहा कि आतंकी व गैंगस्टर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पंजाब पुलिस की कड़ी निगरानी के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे। 

Facebook Comments Box