नवरात्र (Navaratri 2022) चल रहे हैं. देशभर में इसकी धूम है. हर कोई माता रानी के इस त्योहार को धूमधाम से मना रहा है. केवल देश ही नहीं विदेश में भी नवरात्र जोश के साथ मनाया जा रहा है. गुजरात में गजब माहौल हो रखा है. इसी से जुड़े कई सारे वीडियोज सामने आए हैं. इनमें लोग अलग-अलग जगहों पर गरबा कर रहे हैं. कोई पांडाल में गरबा कर रहा है तो कोई पानी में. इसी बीच अब एक ऐसा वीडियो (Viral Video) आया है जिसे देख आप भी कहेंगे कि गरबे की दीवानगी हो तो ऐसी! कुछ महिलाओं को गरबा करने के लिए जगह नहीं मिली तो वे मुंबई लोकल (Mumbai Local Viral Video) में ही गरबा करने लगीं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो मुंबई लोकल का बताया जा रहा है. इसमें कुछ महिलाएं लोकल के कोच में गरबा करती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल है और लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि त्योहार मनाने की यही स्पिरिट लोगों में होनी चाहिए. किसी ने ‘वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है’ वाला मीम शेयर किया. किसी ने लिखा कि ये पक्का किसी कंपनी में एचआर होंगी और प्रैक्टिस कर रही होंगी तो किसी ने इसे सार्वजनिक स्थलों में नमाज पढ़ने से जोड़ दिया. पहले आप भी वीडियो देखिए…
एक ने लिखा कि अगर कोई शख्स ट्रेन में नमाज पढ़ लेता तो अभी बवाल हो जाता. एक ने लिखा कि मुंबई लोकल में गरबा करके हिंदू संस्कृति का प्रदर्शन करना अच्छा तरीका है. उम्मीद है कि ऐसे ही मुंबई लोकल ट्रेन में नमाज, क्रिसमस सेलिब्रेशन में भी कोई विवाद नहीं होगा.’
एक और ने लिखा कि ये ठीक है तो नमाज करना गलत है. ये कैसे हो सकता है?’
इससे पहले भी गरबा के कई वायरल वीडियोज सामने आए हैं. एक वीडियो आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया था जिसमें लोगों का एक समूह मुंबई के मरीन ड्राइव पर गरबा कर रहा है. आप भी देखिए वीडियो….
वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए bandhunews.in