मुंबई :रियाज भाटी को मुंबई के अंधेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को रियाज के अंधेरी आने की सूचना पहले ही मिल गई थी, जिसके बाद वहां पहुंचकर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
रियाज भाटी के खिलाफ जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है. पुलिस मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और रियाज भाटी के खिलाफ एक्सटोर्शन का मामला दर्ज है.
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन सेल(AEC) ने फरार चल रहे है भाटी को अंधेरी इलाके से अरेस्ट किया है.
वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन सेल कर रही थी. पुलिस के मुताबिक रियाज भाटी और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट ने अंधेरी के एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर महंगी गाड़ी और 7 लाख रुपए से ज्यादा रकम वसूली थी. व्यापारी ने नजदीकी वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंच कर मामला दर्ज कराया था.
क्राइम ब्रांच ने NIA स्पेशल कोर्ट में याचिका दाखिल कर सलीम फ्रूट की भी कस्टडी की मांग की है. गिरफ्तार आरोपी रियाज भाटी को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और उसकी कस्टडी की मांग करेगी.
नवंबर 2021 नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वाले रियाज़ भाटी को बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना संरक्षण दिया था.
कौन हैं रियाज़ भाटी?
रियाज़ भाटी पर पहले भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का कथित सहयोगी होने के आरोप लगते रहे हैं. 2016 के एक साक्षात्कार में, भाटी ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी होने के आरोपों से इनकार किया था.
Bandhunews के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े रहे हे. +917710 888 888