लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का देहांत हो गया है. उन्होंने बुधवार 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 58 साल की उम्र में आख़िरी साँस ली.
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में एक्सरसाइज़ करते वक़्त दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
वे पिछले लगभग 40 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. बीबीसी से एम्स के सूत्रों ने राजू श्रीवास्तव की मौत की पुष्टि की है.
राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को ट्रेड मिल पर दौड़ रहे थे तभी उनके सीने में दर्द हुआ था और गिर पड़े थे.
श्रीवास्तव के भतीजे अशोक श्रीवास्तव ने तब समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था, ”वह दैनिक एक्सर्साइज कर रहे थे. इसी दौरान वो अचानक ट्रेड मिल से गिर गए. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.”
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें bandhunews.in पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पर पढ़ें हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमें सम्पर्क करें : 7710 888 888