गुजरात ATS को छापे में मिली 40 किलो ड्रग, दुबई से आए शिपिंग कंटेनर में छिपाकर रखी गई थी

0
30

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पश्चिम बंगाल में कोलकाता बंदरगाह के पास 200 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने इसे बरामद किया। करीब 40 KG हेरोइन कंटेनर में 36 गियर बॉक्स में छिपाकर लाई गई थी।

गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि 36 गियर बॉक्स में से 12 पर सफेद स्याही के निशान मिले। इन्हें दुबई के जेबेल अली पोर्ट से शिपिंग कंटेनर में भेजा गया था। यह इसी साल फरवरी में कोलकाता बंदरगाह पहुंचा था। जांच में पता चला है कि इस हेरोइन को कोलकाता से किसी दूसरे देश में एक्सपोर्ट करना था।

36 गियर बॉक्स

कोलकाता बंदरगाह से 70 पैकेटों में 39.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
गुजरात ATS को गुप्त जानकारी मिलने के बाद यहां छापा मारा गया। इसके बाद ATS और DRI के अधिकारियों की टीम ने कोलकाता बंदरगाह के पास से करीब 40 KG हेरोइन बरामद की। इस दौरान 36 गियर बॉक्स में 72 पैकेट हेरोइन मिली।

इन गियर बॉक्स को खोलने पर उनमें सफेद रंग का पाउडर मिला। जांच अभी भी जारी है। बचे हुए गियर बॉक्स को भी खोलने का काम किया जा रहा है। इससे पहले 18 अगस्त को भी गुजरात एटीएस (ATS) ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की थी।

जुलाई में 376.5 करोड़ की हेरोइन जब्त हुई थी

गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के पास कपड़े के रोल के अंदर छिपाकर लाई गई 376 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई थी।

इस साल जुलाई में गुजरात ATS ने कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 75.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। इसकी कीमत 376.5 करोड़ रुपए से अधिक थी। इसे कपड़े के रोल के अंदर छुपाया गया था और इसे संयुक्त अरब अमीरात से पंजाब ले जाने के लिए भेजा गया था।

इस साल मई में भी ATS ने मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 500 करोड़ रुपए की 56 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। अप्रैल में डीआरआई ने कच्छ में कांडला बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 1,439 करोड़ रुपए की 205.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी।

Facebook Comments Box