Pune : के आर. एस डेअरी फार्म पर FDA का छापा, 899 किलो नकली पनीर जब्त

0
87

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

FDA अन्न व औषध प्रशासन कार्यालय की तरफ से हवेली तालुका के मांजरी खुर्द के मे. आर. एस डेअरी फार्म में बिना परमिट व्यवसाय करने वाले कारखाने पर जब छापा मारा गया तो यहां नकली पनीर तैयार किया जा रहा था।

यहां कारवाई करते हुए नकली पनीर का स्टॉक जब्त कर लिया गया । इस दौरान 1 लाख 97 हजार 780 रुपए का 899 किलो पनीर, पनीर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 2 लाख 19 हजार 600 रुपए कीमत का 549 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर और 4 हजार 544 रुपए कीमत का 28.4 किलो आर बी डी पामोलीन तेल सहित 4 लाख 21 हजार 924 रुपए कीमत का स्टॉक जब्त किया गया है।
पनीर खराब होने वाला प्रदार्थ होने के कारण जब्त किया गया स्टॉक मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
आगे की जांच के लिए नमूने को लैब में भेजा गया है।

त्यौहार, उत्सव के दौरान ग्राहकों से ठगी कर कम गुणवत्ता वाले अन्न प्रदार्थ बिक्री होने की आशंका रहती है।
इस तरह का मामला नजर में आने पर नागरिकों से
प्रशासन ने 1800222365 इस टोल फ़्री नंबर पर कॉल करने की अपील प्रशासन
के पुणे विभागा के सह आयुक्त संजय नारागुडे ने की है।

Facebook Comments Box