Maharashtra Politics: राणे बोले- ‘जल्द ही गिरेगी महाराष्ट्र सरकार’, जवाब में भाई जगताप ने कहा वो भविष्यवाणियां करेंगे और हम सरकार चलाएंगे

0
37

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

बीजेपी (BJP) के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तिकड़ी सरकार जल्द ही गिरेगी। कुछ ही दिनों में मैं इसकी तारीख का ऐलान भी करूंगा। हालांकि इसके पहले भी बीजेपी एक कई नेता इस प्रकार के दावे कर चुके हैं।

महाराष्ट्र सरकार  द्वारा पेश किए गए बजट पर निशाना साधते हुए नारायण राणे ने कहा है कि यह बजट पुणे केंद्रित और दिखावे वाला है। उन्होंने ने अप्रत्यक्ष रूप से शरद पवार और अजीत पवार को पर निशाना साधने की कोशिश की।

महाराष्ट्र में कोरोना  के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी नारायण राणे ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इतनी खराब स्थिति किसी राज्य की नहीं है जितनी महाराष्ट्र की है। कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही हैं। असल में कुछ भी नहीं किया जा रहा है। राणे ने कहा कि कोरोना वायरस के नाम पर महाराष्ट्र सरकार ने मोटी कमाई की है।

Facebook Comments Box