दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से 8 घंटे तक की पूछताछ, जैकलीन से 10 दिन बाद पूछे जाएंगे सवाल

0
30

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

200 करोड़ रुपये से अधिक धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपित सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट देने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही से पूछताछ की। नोरा से सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू हुई जो आठ घंटे चली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नोरा से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें दोबारा भी बुलाया जा सकता है। अब जैकलीन फर्नांडीज से भी पूछताछ की जाएगी। पहले उन्हें 29 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था। बीमार होने की बात बताने और जांच में शामिल न होने पर उन्हें दोबारा नोटिस भेजकर 12 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

सुकेश ने बहाने मारकर ली जमानत

बता दें कि सुकेश पिछले दो साल के दौरान अलग-अलग बहाने मारकर छह बार अंतरिम कस्टडी पैरोल पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद मुंबई जाकर कुछ बड़े अभिनेताओं के फार्म हाउसों पर इन अभिनेत्रियों के साथ पार्टियां की थीं। उसने फार्म हाउसों में कई दिन बिताए भी थे।

सुकेश से लिए करोड़ों के गिफ्ट

सुकेश के खिलाफ शिकायत मिलने पर पहले आर्थिक अपराध शाखा ने ही केस दर्ज किया था। उसके बाद ईडी ने भी मनी लांड्रिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही समेत कईयों से पूछताछ के बाद आरोप पत्र दायर किया है। जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि दोनों अभिनेत्रियों ने सुकेश से करोड़ों रुपये नगदी और गिफ्ट लिए थे।

जैकलीन और नोरा को आरोपित बना सकती है पुलिस

लीना को दिल्ली पुलिस पहले ही आरोपित बना चुकी है। नोरा फतेही और जैकलीन से पूछताछ के बाद सुबूत मिलने पर उन्हें भी आरोपित बनाया जा सकता है। सुकेश ने जैकलीन, उनकी बहन और मां को अलग-अलग तीन लग्जरी कारें गिफ्ट की हैं।

इसके अलावा 52 लाख का घोड़ा, नौ लाख की बिल्ली और लाखों की घड़ियां आदि गिफ्ट किए थे। नोरा फतेही को सुकेश ने बीएमडब्ल्यू कार फाइव सीरिज वाली गिफ्ट की थी। इस कार की कीमत 64 लाख रुपये है। नोरा के कहने पर सुकेश ने वह कार महबूब खान के नाम पर खरीदकर नोरा को गिफ्ट की थी।

जैकलीन फर्नांडिस ही नहीं, डॉन, ठग और गैंगस्टर के चलते मुसीबत में फंस चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इकलौती अभिनेत्री नहीं हैं, जिनका किसी ठग से संबंध रहा है. इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां रही हैं, जो डॉन, गैंगस्टर या ठग से अपने रिश्तों के चलते मुश्किलों में फंसी है, इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां इस तरह के कानूनी पचड़ों में फंस चुकी हैं, चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं-

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों ठग सुकेश चंद्रशेखर के चलते लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने 215 करोड़ के वसूली मामले में चार्जशीट दायर की है, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया गया है. क्योंकि, वसूली से मिली रकम से जैकलीन को भी फायदा हुआ है, इसलिए ईडी ने उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @jacquelinef143)

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इकलौती अभिनेत्री नहीं हैं, जिनका किसी ठग से संबंध रहा है. इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां रही हैं, जो डॉन, गैंगस्टर या ठग से अपने रिश्तों के चलते मुश्किलों में फंसी है, इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां इस तरह के कानूनी पचड़ों में फंस चुकी हैं, चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं-

जैकलीन फर्नांडिसजैकलीन फर्नांडिस ने अब तक सुकेश से जुड़े मामले में कुछ नहीं बोला है. जैकलीन ने इस पोस्ट में भी स्पष्ट नहीं किया है कि उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया है. सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन सामने आने के बाद, ईडी जैकलीन से पूछताछ करती रही है.

मंदाकिनीमनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते जिस तरह इन दिनों जैकलीन की पर्सनल लाइफ सुर्खियो में है, उसी तरह कभी मंदाकिनी भी दाऊद इब्राहिम के साथ अपनी एक तस्वीर के चलते चर्चा में आ गई थीं.

ममता कुलकर्णी90 के दशक की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक ममता कुलकर्णी भी ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. ममता कुलकर्णी को पुलिस ने केन्या एयरपोर्ट पर विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग तस्करी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.

मोनिका बेदीअंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से अपने रिश्तों के चलते मोनिका को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अबू सलेम के कारनामों के चलते मोनिका बेदी को भी जेल की हवा खानी पड़ी.

सोनाटॉप गैंगस्टर हाजी मस्तान को मधुवाला बेहद पसंद थीं. लेकिन, अपनी दिल की बीमारी के चलते मधुवाला बहुत जल्द इस दुनिया से चली गईं. इसके बाद हाजी मस्तान की मुलाकात अपनी ही प्रोडक्शन कंपनी के तले बन रही फिल्म के सेट पर सोना से मुलाकात हुई, जो हूबहू मधुवाला की तरह दिखती थीं. सोना को देखते ही मस्तान ने उनसे शादी का फैसला किया. दोनों ने शादी की, लेकिन हाजी की मौत के बाद सोना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अनीता अयूबबॉलीवुड और पाक एक्ट्रेस अनीता अयूब का नाम भी दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था. दाऊद, अनीता के प्यार में इस कदर पागल हुआ कि उसने एक फिल्म निर्माता की हत्या भी करवा दी थी. दाऊद ने अनीता को फिल्म में साइन ना किए जाने पर ऐसा किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें. हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े रहे हे. +917710 888 888

Facebook Comments Box