बीजेपी ने महाराष्ट्र में एमएलसी चंद्रशेखर बावनकुले को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं विधायक आशीष शेलार को मुंबई का जिला अध्यक्ष बनाया है. बताया जा रहा है कि बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये नियुक्तियां की गई हैं.
अभी तक प्रदेश अध्यक्ष का पद चंद्रकांत पाटिल और मुंबई शहर की जिम्मेदारी मंगल प्रभात लोढ़ा के पास थी. अब नए परिवर्तन के तहत दोनों को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.बीजेपी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बदलाव किए हैं. ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
इसलिए चंद्रशेखर के नाम पर लगी मुहर
चंद्रशेखर बावनकुले राज्य बीजेपी का जाना-माना चेहरा हैं. वह मौजूदा समय में एमएलसी हैं. वह ओबीसी समुदाय के नेता हैं इसलिए उनसे इस समुदाय में पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की उम्मीद की जाएगी. वहीं दूसरी ओर आशीष शेलार की नियुक्ति सभी महत्वपूर्ण बीएमसी चयनों पर नजर रखने के लिए की गई है. आशीष शेलार वर्तमान में एक विधायक हैं. उद्धव ठाकरे सरकार में मुंबई से संबंधित मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय और आलोचक रहे हैं. बीजेपी द्वारा शेलार की नियुक्ति पार्टी की मंशा का स्पष्ट संकेत है.
बीएमसी में शिवसेना को कमजोर करने की तैयारी
शिवसेना बीएमसी में 25 से ज्यादा वर्षों से सत्ता में बरकरार है. कई लोग कहते हैं कि बीएमसी चुनाव उद्धव ठाकरे के लिए ही बना है. अगर शिवसेना फिर से बीएमसी चुनाव जीत जाती है तो उद्धव ठाकरे वापसी कर सकते हैं और पहले से ज्यादा मजबूत होकर सामने आ सकते हैं इसलिए बीजेपी बीएमसी पर नियंत्रण के लिए दिन-रात एक कर देना चाहती है.