CM नीतीश ने 9 अगस्त को बुलाई JDU सांसदों-विधायकों की अहम बैठक, बिहार में बड़े उलट फेर के संकेत पढिये पुरी खबर

0
28

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

भाजपा-जदयू में चल रही खींचातानी से गठबंधन सरकार पर आंच आता दिख रहा है. आज जदयू ने अपने सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है. यह बैठक राजधानी पटना में होगी.

बीजेपी-जेडीयू में चल रही खींचातानी से गठबंधन सरकार पर आंच आता दिख रहा है. मंगलवार 9 अगस्त को जेडीयू ने अपने सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है. यह बैठक राजधानी पटना में होगी, जिसकी अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. आसार हैं कि इस बैठक में जेडीयू कोई बड़ा फैसला ले सकती है. आज शाम चार बजे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने गठबंधन में सब ‘ऑल इज वेल’ बताया. वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि 10 से 12 तारीख के बीच तेजस्वी यादव ने भी अपने सभी विधायकों को पटना में ही रहने के निर्देश दिए हैं.

बता दें, बिहार में पिछले कई दिनों से सियासी उठापटक के संकेत मिल ही रहे हैं. सियासी गलियारे में तो यह भी चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा का दामन छोड़ राजद के साथ जाने वाले हैं. तैयारी यहां तक हो गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे, लेकिन इस बार उपमुख्यमंत्री कोई नहीं होगा, लेकिन राजद के समर्थन से सरकार चलेगी. अब इन कयासों में कितना दम है, यह तो आने वाले कुछ दिनों में तय हो जाएगा, लेकिन बिहार की सियासत के लिए आने वाले चंद रोज बेहद अहम हैं.

भाजपा की बैठक को नीतिश कर रहे बायकॉट

दरअसल, बीते दिनों भाजपा के दो शीर्ष नेताओं ने बिहार में बड़ी बैठक की, रोड शो किया और फिर ऐलान भी किया कि 2024 और 2025 के बाद भी जदयू के साथ गठबंधन रहेगा, लेकिन नीतीश कुमार जिस तरह से लगातार न सिर्फ भाजपा के नेताओं की बैठकों, पूर्व राष्ट्रपति का भोज, राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह फिर नीति आयोग की बैठक एक के बाद एक किनारा करते जा रहे हैं, उससे भी इन कयासों को बल मिला है.

बता दें, बीते कुछ समय से बिहार में कई मुद्दों पर बीजेपी-जेडीयू के नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आए हैं. दोनों दलों के नेताओं के बयान में विरोधाभास देखने को मिला. बिहार में बीजेपी, जेडीयू के साथ सत्ता में है. बीजेपी के ज्यादा विधायक होने के बावजूद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं. राजनीतकि जानकार बताते हैं कि बिहार में बीजेपी ज्यादा विधायक होने के चलते अपने हिसाब से सत्ता चलाना चाहती है, लेकिन नीतीश कुमार हैं कि सत्ता की चाबी अपने पास रखे हुए हैं

Facebook Comments Box