करण जौहर ने Samantha Prabhu से शादी-तलाक को लेकर किया सवाल

0
32

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण 7’ के तीसरे एपिसोड में एक्टर अक्षय और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आने वाले हैं, जिसका टीजर आ चुका है। आइए आपको दिखाते हैं।

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण 7’ के तीसरे एपिसोड का टीजर जारी कर दिया है। इस एपिसोड में गेस्ट बनकर आने वाले हैं बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ‘ऊ अंटावा’ गर्ल व साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)। शो के दौरान दोनों सेलेब्स अपने निजी जीवन से जुड़े कई राज खोलते नजर आएंगे।

https://www.instagram.com/_u/karanjohar/?utm_source=ig_embed&ig_rid=382f9389-2099-4851-9822-6147409328f3&ig_mid=7D1DBFB4-9786-4DC0-81C5-AB52B8365E97

बता दें कि, सामंथा और अक्षय से पहले ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने मेहमान बनकर शो की शोभा बढ़ाई थी। वहीं, दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। अब करण के शो में चार-चांद लगाने आ रहे हैं अक्षय कुमार और सामंथा, जिसका टीजर करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर दिया है।

टीजर में देखा जा सकता है कि, जैसे ही करण गेस्ट अक्षय व सामंथा का नाम लेते हैं, वैसे ही अक्षय एक्ट्रेस सामंथा को गोद में उठा लेते हैं और शानदार एंट्री लेते हैं। इस दौरान करण, सामंथा और अक्षय से कई निजी सवाल पूछते नजर आते हैं। सामंथा से शुरुआत करते हुए वह उनकी शादी और तलाक को लेकर सवाल पूछते हैं, इस पर सामंथा उन्हें बीच में ही रोककर कहती हैं, “आप अनहैप्पी मैरिज का कारण हैं।” इस पर जहां करण हैरान हो जाते हैं, तो वहीं अक्षय इस बात से खुश होकर सामंथा को अपनी ‘जोड़ीदार’ बताते हैं। दरअसल, सामंथा की शादी साउथ एक्टर चैतन्य अक्किनेनी से हुई थी। उन्होंने साल 2021 में तलाक की घोषणा की थी।

वहीं, रैपिड फायर राउंड के दौरान कॉन्ट्रोवर्शियल कॉमेडियन क्रिस रॉक-विल स्मिथ के ऑस्कर थप्पड़ विवाद को याद करते हुए शो के होस्ट करन ने अक्की से खुलकर पूछा, ‘अगर क्रिस रॉक ने टीना (ट्विंकल खन्ना) के बारे में मजाक किया, तो आप क्या करेंगे?’ इस पर जवाब देते हुए अक्षय कहते हैं, ”मैं उनके अंतिम संस्कार के लिए भुगतान करूंगा।”

इसके बाद, करण एक्ट्रेस सामंथा से पूछते हैं कि, वह बॉलीवुड में से किन दो हैंडसम हंक्स को अपने सबसे अच्छे दोस्त की बैचलरेट पार्टी में डांस करने के लिए चुनेंगी। इस पर वह ‘रणवीर सिंह और रणवीर सिंह’ नाम लेती हुई नजर आ रही हैं, जिससे अक्षय और करण हैरान हो जाते हैं। इसके बाद अक्षय व सामंथा को डांस करते और एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। इस टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि, यह एपिसोड बहुत धमाल मचाने वाला है। यहां देखें टीजर।

हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

Facebook Comments Box