1 से 5वीं तक के बच्चे एक ही कमरे में पढ़ने को मजबूर,

0
44

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कैसा है ये आधुनिक दौर

उत्तर प्रदेश। One Room School बड़ी खबर अलीगढ़ की है जहां पर सरकारी स्कूल में एक ही कमरे में 1 से 5वीं तक के बच्चे पढ़ रहे हैं। एक बच्चे ने बताया, “हमारे कमरे में 1 से 5वीं तक के बच्चे पढ़ रहे हैं जिससे काफी परेशानी होती है। अगर टीचर कुछ बोलतीं हैं तो बच्चे शोर मचाते हैं जिससे पढ़ाई में परेशानी होती है।

30 से 40 की संख्या में है छात्र

आपको बताते चलें कि, इस खबर को लेकर कन्या प्राथमिक विधालय-22, अलीगढ़ ने बताया कि, यहां एक कमरे में 5 कक्षाएं चल रही हैं और बच्चों की 30 से 40 संख्या है। इससे काफी परेशानी है क्योंकि हम बच्चों को एक तरह की चीज़ें नहीं पढ़ा पा रहे हैं। इससे बच्चे भी असहज हैं। हमारी मांग है कि हर कक्षा के लिए एक कमरा हो।

अधिकारी ने दी जानकारी

इस खबर को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि, वहां कक्षा कम हैं और हमें सरकारी ज़मीन नहीं मिल रही है इसलिए नगर क्षेत्र में स्कूल बनने में दिक़्कत हो रही है। इसको हल किया जा रहा है। पढ़ाई जोर-शोर से चल रही है और आने वाले समय में टीचर की कमी को भी पूरा करेंगे। यह मामला संज्ञान में है।

Facebook Comments Box