महाराष्ट्र बजट: ठाकरे स्मारक के लिए 400 करोड़, यहां मेडिकल कॉलेज, जानें हर बात

0
17

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कोरोना से चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच महाराष्ट्र सरकार सोमवार बजट पेश करने जा रही है। महाराष्ट्र सरकार का सालाना बजट सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा। दोपहर 2 बजे वित्तमंत्री अजित पवार विधानसभा और वित्त राज्यमंत्री शंभूराद देसाई विधान परिषद में वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे। राज्य की तीन दलों की सरकार का यह दूसरा बजट होगा। इसके पहले शुक्रवार को पेश राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कोरोना महामारी संकट से अर्थ व्यवस्था को हुए नुकसान की तस्वीर दिखाई दी थी। अब इसे पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती अजित पवार के सामने है।
-ग्रामीण इलाकों में छात्रों को मुफ्त में एसटी बस में यात्रा की अनुमति.
-शिक्षा और खेल विभाग के लिए 2461 करोड़.
-साइकलिंग के लिए स्वतंत्र रास्ते खोलने का काम शुरू है। खारे पानी को पीने योग्य बनाने का प्रयास शुरू है.
-कृषि विद्यालय के लिए 3 साल में 600 करोड़ दिए जाएंगे.
-बर्ड फ्लू से बचने के लिए उच्च स्तर का लैब खोला जाएगा।
-मुंबई नागपुर एक्सप्रेस-वे में नागपुर से शिर्डी के बीच के 500 किलोमीटर लंबे सड़क को 1 मई से शुरू किया जाएगा.

-कोरोना के चलते महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई, राज्य में निवेश लगातार कम हो रहा है। कुछ साल पहले तक निवेशकों की पहली पसंद माना जाने वाला राज्य महाराष्ट्र खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इसकी चिंता अब राज्य सरकार के साथ कट्टर मराठी मानुष की राजनीति करने वालों को भी सताने लगी है।

Facebook Comments Box