ब्रेकींग न्यूज़ मूसेवाला केस के संदिग्धों के साथ पंजाब पुलिस का एनकाउंटर गोलीबारी जारी एक की मौत

0
32

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

सूत्रों के मुताबिक- कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने आदेश दिया था कि मनप्रीत ही सबसे पहली गोली मूसेवाला पर चलाएगा. दरअसल, मनप्रीत जब पंजाब की जेल में बंद था तब पटियाला गैंग के सदस्यों ने जेल में इसकी जूते-चप्पलों से पिटाई की थी और उस वीडियो को वायरल कर दिया था.

पंजाब पुलिस की मुठभेड़ चल रही है. मूसेवाला हत्याकांड मामले में तीन शूटर फरार चल रहे थे, जिनमें से दो शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत के साथ पंजाब पुलिस का एनकाउंटर अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास चल रहा है. मनप्रीत ही वो शूटर है, जिसने सबसे पहली गोली AK47 से मूसेवाला पर चलाई थी. सूत्रों के मुताबिक- कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने आदेश दिया था कि मनप्रीत ही सबसे पहली गोली मूसेवाला पर चलाएगा. दरअसल, मनप्रीत जब पंजाब की जेल में बंद था तब पटियाला गैंग के सदस्यों ने जेल में इसकी जूते-चप्पलों से पिटाई की थी और उस वीडियो को वायरल कर दिया था. इसी के चलते पटियाला गैंग को सबक सिखाने और बदला लेने के लिए मनप्रीत ने गोल्डी बरार से पहली गोली चलाने की गुजारिश की थी और वो पहली गोली मनप्रीत ने ही चलाई थी. इन दोनों के अलावा तीसरा दीपक मुंडी फरार है.

बता दें कि मूसेवाला केस में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद उनके हमलावरों को जश्‍न मनाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो एक शूटर के पास से बरामद किया गया था, इसमें पांच लोगों को एक कार में देखा जा सकता है. सभी मुस्‍कुरा रहे हैं ओर कैमरे के सामने अपनी बंदूक लहरा रहे हैं. वीडियो में जो कार में आगे वाली सीट पर नीली टी शर्ट में बैठा है वो शूटर प्रियव्रत फौजी है जबकि पीछे वाली सीट पर जो चेक की शर्ट पहनकर बैठा है वो अंकित है.हत्‍याकांड में शामिल सबसे कम उम्र के शूटर अंकित सिरसा का फोन स्‍कैन किए जाने के बाद यह वीडियो सामने आया है. इस मामले में अंकित और सचिन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, अंकित, सजायाफ्ता गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई के गैंग का सदस्‍य है.

Facebook Comments Box