शिवसेना सांसद राहुल शेवाले पर दुबई से लौटी महिला ने रेप का आरोप लगाया है. उसने CM एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
33 साल की महिला ने शिवसेना सांसद राहुल शेवाले पर बलात्कार, मानसिक उत्पीड़न और धोखा देना का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि शेवाले ने साल 2020 में उनसे शादी का वादा किया था, तब से वह उनको धोखा दे रहे हैं. यह शिकायत साकी नाका पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है.
महिला का आरोप है कि मुंबई पुलिस उनकी शिकायत पर FIR नहीं दर्ज कर रही है क्योंकि शेवाले के ऊंचे राजनीतिक संबंध हैं. दुबई में रहने वाली इस महिला ने सीएम एकनाथ शिंदे को ओपन लेटर लिखकर न्याय की मांग की है.
महिला बोली- शिवाले ने कहा था कि पत्नी से तलाक लूंगा
शिकायत में कहा गया है कि शेवाले ने महिला को बताया था कि पत्नी के साथ उनके संबंध ठीक नहीं हैं. ऐसे में वह जल्द तलाक लेंगे. आरोप है कि सांसद ने महिला से वादा किया था कि पत्नी से तलाक के बाद वह उससे शादी करेंगे.
महिला ने आगे आरोप लगाया है कि UAE में शेवाले ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनको जेल हो गई थी. अब जेल से छूटने के बाद वह भारत लौट आई हैं. महिला का दावा है कि शेवाले की वजह से उनका बिजनस तबाह हो गया और शेवाले की वजह से उनकी मानहानि भी हुई.