एक ने 200 रन ठोका तो दूसने 300 रन ठोका..

0
47

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

क्रिकेट जगत में भाइयों की कई जोड़ियों को साथ में खेलते हुए देखा होगा, लेकिन मुंबई के सरफराज खान और अरमान जाफर जैसी जोड़ी शायद ही देखने को मिली होगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने स्कूल क्रिकेट से खेलना शुरू किया और अब रणजी के फाइनल तक पहुंचे हैं। दोनों ही खिलाड़ी टीम के सलामी बल्लेबाज हैं।

दोनों ने क्रिकेट करिअर की शुरुआत 2008 में की थी। दोनों में ऐसी प्रतिस्पर्धा थी कि अगर टूर्नामेंट में कोई एक 200 बनाता था तो दूसरे पर उससे ज्यादा रन बनाने का दबाव होता था। एक 300 बनाता था तो दूसरे को उससे ज्यादा रन बनाने का दबाव रहता था। दोनों खिलाड़ियों के पिता ही उनके कोच रहे हैं। ऐसे में यह दबाव और बढ़ जाता था। अरमान 2010 में अंडर-14 जाइल्स शील्ड ट्रॉफी में 498 रन बनाकर पहली बार सुर्खियों में आए थे। इससे एक साल पहले यानी 2009 में सरफराज सुर्खियां बटोर चुके थे।

सरफराज ने हैरिस शील्ड कप में 421 गेंद में 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

हिंदी में सबसे पहले पढ़ें बंधू न्यूज आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट। हमारी वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए अभी संपर्क करें, +917710 888 888,

Facebook Comments Box