मुंबई के असली ‘सिंघम’ समीर वानखेड़े को DGTS बनाये गए

0
58

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समीर अपने सख्त रवैये को लेकर पहचाने जाते हैं. समीर वानखेड़े का चेन्नई स्थित करदाता सेवा निदेशालय में महानिदेशक के पद पर स्थानांतरण कर दिया

समीर वानखेड़े को अब चेन्नै डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेज दिया गया है। वर्तमान में वह डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में तैनात थे,

समीर वानखेड़े अपनी ड्यूटी के प्रति काफी ईमानदार हैं और जब ड्यूटी की बात होती है तो उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन है. नशे का कारोबार करने वालों के लिए यह नाम आफत बन चुका था

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग का भंडाफोड़ 2 अक्टूबर, 2021 को हुआ था। वानखेड़े, अपनी टीम के साथ, पार्टी के बारे में सूचना मिलने के बाद यात्रियों की आड़ में क्रूज जहाज पर सवार हुए। समुद्र के बीच में, एनसीबी टीम ने क्रूज जहाज पर छापा मारा और  कोकीन, मेफेड्रोन, चरस, हाइड्रोपोनिक वीड, एमडीएमए और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए।

आर्यन खान सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि छह अन्य को एनसीबी ने छोड़ दिया। जांच के दौरान यह संख्या बढ़कर 20 हो गई।

समीर वानखेड़े और ड्रग सिंडिकेट
वानखेड़े अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कथित तौर पर बॉलीवुड हस्तियों को शामिल करने वाले ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं।

2020 में, रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से लेकर दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसी हस्तियों को उनके कथित व्हाट्सएप चैट के आधार पर तलब करने और पूछताछ करने तक, वानखेड़े सभी एनसीबी जांचों के शीर्ष पर थे। साथ ही, भारती सिंह, और पति हर्ष लिम्बाचिया और प्रीतिका चौहान जैसी टीवी हस्तियां भी ड्रग केस में रडार पर थी।

अभिनेता अरमान कोहली को NCB ने अगस्त 2021 में नशीली दवाओं के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी और छापेमारी एनसीबी के मुंबई प्रमुख समीर वानखेड़े की देखरेख में की गई थी।

एयर इंटेलिजेंस यूनिट का चीफ रहते हुए वानखेड़े को कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी। जब उनके सीनियर अधिकारियों ने मुंबई पुलिस से संपर्क साधा तो वानखेड़े को सिक्‍योरिटी कवर देने की पेशकश हुई। मगर वानखेड़े ने मना कर दिया।

उनकी काबलियत और काम में उनकी शार्पनेस को देखते हुए उन्हें आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी केस के सिलसिले में भेजा गया। समीर को ड्रग्स और नशे से जुड़े मामलों का स्पेशलिस्ट माना जाता है।

समीर वानखेड़े ने पाने कामों से हमेशा सभी को चौंकाया है। वे बेहद स्मार्ट काम करते हैं। यही वजह है कि उन्हें कई बड़े केस सौंपे गए थे। उनके ही अंडर में पिछले दो सालों के भीतर तकरीबन 17 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स और नशे के रैकेट का भांडा-फोड़ किया था।

होशियारी और क्लू के आधार पर काम करने वाले समीर वानखेड़े को हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में ट्रांसफर किया गया है।

नवाब मलिक के दामाद समीर को दो अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक के दमाद समीर को करीब 8 महीने जेल में रहना पड़ा था।

मुंबई से और गोवा से ड्रग्स का सफाया किया था समीर वानखेड़े ने

Facebook Comments Box