ब्रेकिंग न्यूज़ 8.27 करोड़ की मार‍िजुआना पकडी गई

0
38

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

टीम को खुफ‍िया जानकारी म‍िली थी क‍ि अमेरिका से कुरियर के जर‍िए बड़ी मात्रा में ड्रग्‍स की सप्‍लाई की जा रही है

Mumbai Airport Special Cargo: मुम्बई के एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो (Airport special cargo) पर कस्‍टम जांच के दौरान पता चला क‍ि कैलिफोर्निया से भेजे गए पैकेज में 910 ग्राम मारिजुआना को तस्‍कर ने एयर प्यूरीफायर में छुपा कर भारत भेजा था. इसके बाद आगे और खुफ‍िया जानकारी एकत्र की और डेटा एनालिटिक्स की सहायता से मुंबई में सीएसएमआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल से भारतीय कस्टम ने 22 से 25 अप्रैल के दौरान नॉर्थ अमेरिका से भेजे गए तीन और पार्सल को जांच के लिए रोका. कस्‍टम टीम को कुल पैकेज से 8 करोड़ के 27 किलो 478 ग्राम मारिजुआना बरामद हुई.

इन द‍िनों देश के अलग-अगल कोनों में ड्रग्‍स तस्‍करी (Drug smuggling) के ताबड़तोड़ मामलों का खुलासा क‍िया जा रहा है. देश की राजधानी द‍िल्‍ली से लेकर मेट्रो शहरों खासकर मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु के अलावा हैदराबाद, अहमदाबाद और दूसरे शहरों में ड्रग्‍स की बड़ी खेप लगातार बरामद हो रही हैं. ड्रग्‍स तस्‍कर नए-नए तरीके अपनाकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुम्बई के एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो (Airport special cargo) का सामने आया है. जहां पर कार्गों कमिश्नरेट की टीम ने अमेर‍िका (America) से कुरि‍यर के जर‍िए भेजी गई बड़ी मात्रा में ड्रग्‍स को बरामद क‍िया है.

द‍िल्‍ली मुख्‍यालय के कस्‍टम प्रवक्‍ता के मताबि‍क मुम्बई एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम को खुफ‍िया जानकारी म‍िली थी क‍ि अमेरिका से कुरियर के जर‍िए बड़ी मात्रा में ड्रग्‍स की सप्‍लाई की जा रही है. जानकारी म‍िली थी क‍ि इस ड्रग्‍स के कुर‍ियर पैकेज में भेजा जा रहा है. कस्‍टम टीम ने इस खुफ‍िया जानकारी पर पूरा फोकस करते हुए पूरी तैयारी की. इसके बाद कस्टम टीम ने इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल पर निगरानी की और एक पार्सल को जांच के लिए रोका.

कस्‍टम जांच के दौरान पता चला क‍ि कैलिफोर्निया से भेजे गए पैकेज में 910 ग्राम मारिजुआना (Marijuana ) को तस्‍कर ने एयर प्यूरीफायर में छुपा कर भारत भेजा था. इसके बाद आगे और खुफ‍िया जानकारी एकत्र की और डेटा एनालिटिक्स की सहायता से मुंबई में सीएसएमआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल से भारतीय कस्टम ने 22 से 25 अप्रैल के दौरान नॉर्थ अमेरिका से भेजे गए तीन और पार्सल को जांच के लिए रोका. कस्‍टम टीम को कुल पैकेज से 8 करोड़ के 27 किलो 478 ग्राम मारिजुआना बरामद हुई.

पार्सल की गहन जांच से हाई क्वालिटी वाले हाइड्रोपोनिक्स मारिजुआना की बरामदगी हुई. इसको कई तरह के घरेलू सामानों, जैसे आउटडोर वाटर फॉल, नकली लकड़ी चमड़े की कुर्सी और प्रोपेन गैस फायर पिट टेबल आदि में छुपा कर भेजा गया था. नॉर्थ अमेरिकी मूल के इस तरह की हाई क्वालिटी वाले मारिजुआना की कीमत स्थानीय अवैध बाजारों में 3,000 रुपये प्रति ग्राम से अधिक बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम ने मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ल‍िया है.

कस्‍टम प्रवक्‍ता के मुताब‍िक पार्सल कलेक्ट करने पहुंचा शख्‍स इसका मास्टरमाइंड बताया जाता है. उसके घर की तलाशी लेने पर टीम ने 20 किलो मारिजुआना, 120 ग्राम हशीश और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए हैं.

हिंदी में सबसे पहले पढ़ें बंधू न्यूज आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

Facebook Comments Box