गर्मियों की शुरुआत हो गई है अब समय आ गया है कि अपने साथ साथ अन्य प्राणियों की भी सेवा की जाए M M Group द्वारा आयोजित फहीम खान।

0
65

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

अतुल शाह पार्षद 220 वार्ड
महमूद हकीमी सामाजिक कार्यकर्ता अजीम शेखो पी.एस.आई नागपाड़ा पुलिस के तरफ से मुफ्त मिट्टी के बर्तन वितरण किया जाता है बेजुबान पक्षियों को भी पानी मिल सके

ये प्रोग्राम अजमेर से होता आ रहा है अजमेर के खादी सैय्यद खुश्तार मिया चिश्ती अध्यक्ष सर्व धर्म एकता समिति NGO ये प्रोग्राम वहा से शुरू हुआ था।उनकी गाइडलाइंस के हिसाब से ये प्रोग्राम को किया जाता है। मुफ्त मिट्टी के बर्तन वितरण किया जाता है

अपने छत पर पक्षियों के लिए पानी रखें

गर्मी का आगाज हमें देखने को मिल रहा है। ऐसे हालात में न सिर्फ मनुष्य बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल है। ज्योतिष में कुछ उपाय बताएं गए है जिससे इस गर्मी में भी पुण्य लाभ कमाया जा सकता है। गर्मी के इस मौसम में घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए पानी जरूर रखना चाहिए, ताकि उन बेजुबान पक्षियों को भी पानी मिल सके। लेकिन क्या आप जानते हैं ज्योतिष के अनुसार भी पक्षियों को पाने पिलाने के बहुत से फायदे हैं। पशु पक्षियों को दाना और पानी पिलाने से भविष्य में आपके ऊपर आने वाली परेशानियां ये बेजुबान जानवर अपने ऊपर ले लेते हैं। इसके अलावा यह आपके ग्रह संबंधी दोषों को भी दूर करते हैं जिससे आपकी परेशानियां कम होने लगती है।

Free Distribution of Water Bowl for Birds Organised by SARV DHARM EKTA SAMITI NGO at Two Tank ( 2 Taki Junction) at 4pm Evening on Saturday (16-4-2022)
Regards
M M Group

गर्मी में पक्षियों को पानी पिलाने का सबसे बड़ा फायदा आपके सेहत पर पड़ता है इससे आपकी सेहत अच्छी रहती है।
– अगर आपको कोई काम बहुत लंबे समय से रुका हुआ है या फिर किसी कानूनी विवाद में फंसे है तो इस उपाय से जल्द छुटकारा मिल जाता है।

पक्षियों के लिए पानी
इसलिए कहा जाता है कि गर्मी के मौसम में घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए पानी जरूर रखना चाहिए, ताकि उन बेजुबान पक्षियों को भी पानी मिल सके। जब आप पक्षियों को पानी पिलाते हैं तो ब्रह्मांड को यह संदेश पहुंचाता है कि आप दूसरों को कुछ देने के लिए समृद्ध और तैयार हैं। यह आपके घर की खुशहाली में वृद्धि करता है।

M M Group द्वारा आयोजित फहीम खान 2022.

Facebook Comments Box