अमित फक्कड़ गावटे NCB मुंबई के नए निदेशक नियुक्त: IRS अधिकारी अमित घावटे को NCB का जोनल निदेशक नियुक्त किया गया है।
एनसीबी के जोनल निदेशक के रूप में एक नई नियुक्ति की गई है। 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी अमित घावटे एनसीबी के मुंबई डिवीजन के नए निदेशक होंगे।
समीर वानखेड़े के बाद इस बात की चर्चा थी कि मुंबई NCB का प्रभारी कौन होगा।अंत में, NCB के मुंबई मंडल निदेशक के रूप में एक नई नियुक्ति की गई है। 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी अमित घावटे एनसीबी के मुंबई डिवीजन के नए निदेशक होंगे। कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर मुंबई एनसीबी विवादों में घिर गई थी। ऐसे में घाटाटे के लिए इस मामले की जांच एक चुनौती होगी।

NCB एनसीबी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी बयान में कही गई है। यह तीन अधिकारियों के चयन का पत्र है। अमित घावटे को बैंगलोर से क्षेत्रीय निदेशक और चेन्नई से मुंबई क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके पास बैंगलोर जोनल यूनिट का अतिरिक्त प्रभार भी होगा। पत्र में घावटे और दो अन्य अधिकारियों की नियुक्ति का भी जिक्र है। अमनजीत सिंह को चंडीगढ़ एनसीबी का जोनल निदेशक नियुक्त किया गया है जबकि ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को दिल्ली में जोनल निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।