मुस्लिम कि दुकान लूट ली गई जाला दी गई रवि की छोड़ दी करौली दंगे की कहानी बताती इस तस्वीर का सच क्या है?

0
115

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

राजस्थान का करौली जिला बीते दिनों साम्प्रदायिक दंगे की वजह से चर्चा में रहा. इस हिंसा में यहां कई लोगों के घर, दुकान जला दिए गए. इससे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें दो दुकानें दिख रही हैं. दोनों के बीच बस एक पतली सी दीवार का फर्क है. लेकिन एक दुकान जली हुई है और एक सही सलामत है. एक दुकान में एक व्यक्ति गले में टेप डालकर बैठा हुआ है, वहीं जली दुकान में बैठा व्यक्ति परेशान दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर करौली दंगे को एक खास ऐंगल से देखने की बात कहती है. इसके पीछे की पूरी कहानी आपको बताएंगे, लेकिन पहले देखिए कि सोशल मीडिया में इसको लेकर क्या कुछ लिखा जा रहा है.

भूपेंदर चौधरी ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा,

सोशल मीडिया पर ऐसे कई रिएक्शन्स हैं जिनमें साफ तौर पर इस ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया है कि करौली का दंगा

सुनियोजित था. इसके तहत एक समुदाय के हिंसक तत्वों ने उस्मान की दुकान को तो आग लगा दी, लेकिन रवि की छोड़ दी. हमने तस्वीर के पीछे की कहानी जानने के लिए बात की आसिफ मुजतबा से. ये तस्वीर इन्होंने ही खींची है. आसिफ मुजतबा Miles2Smile फाउंडेशन के संस्थापक हैं. करौली दंगे के बाद ये अपने साथियों के साथ इलाके में गए थे. आसिफ ने हमें बताया, ‘ये तस्वीर मैंने उस दौरान ली जब हम करौली दंगे की फैक्ट फाइन्डिंग के लिए वहां गए हुए थे. सोशल मीडिया में ये तस्वीर रवि और उस्मान के नाम से शेयर की जा रही है जोकि सच है. बस उनके नाम बदले हुए हैं. उनका धर्म वही है. उस्मान और रवि दोनों टेलर हैं. एक सा काम करते हैं. वहां के स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि जिन्होंने रवि की दुकान जलाई वो बाहरी नहीं थे, बल्कि पड़ोसी दुकानदार ही थे जो वहां 40-50 साल से रह रहे थे. वहां और भी कई दुकानें जलाई गई हैं. लेकिन सिर्फ मुसलमानों की दुकान कीवहां बाज़ार के बहुत अंदर “इरफ़ान” की दुकान थी, उसे दंगाइयों ने जाकर जला डाला. लेकिन रास्ते में और भी लोगों की दुकानें थीं. उन्हें नहीं जलाया गया. इसकी क्या वजह हो सकती है? सिर्फ इरफ़ान की दुकान की पहचान करके ही उसे क्यों जलाया गया? पहचान करके ये काम किया गया है.’

Facebook Comments Box