महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने रविवार को बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भगवान राम पैदा नहीं होते तो बीजेपी क्या मुद्दा उठाती. सीएम ठाकरे ने रविवार को कहा कि आज रामनवमी है. मुजे आश्चर्य है कि अगर भगवान राम का जन्म नहीं होता तो बीजेपी राजनीति में क्या मुद्दा उठाती. क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए वे सांप्रदायिक मुद्दों को राजनीति में सबसे आगे रखत हैं. ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी के पास हिंदुत्व (Hindutva) का पेटेंट नहीं है. बीजेपी नेता कहते हैं कि शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ दिया है. ये सच नहीं है, हमने बीजेपी छोड़ दी है. बीजेपी के पास हिंदुत्व का पेटेंट नहीं है और सिर्फ बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है. बीजेपी ने नकली हिंदू ह्रदय सम्राट बनने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उनका समर्थन नहीं किया.
सीएम ठाकरे ने कहा कि दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे एक मात्र हिंदू ह्रदय सम्राट हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का भगवा नकली है, छत्रपति शिवाजी महाराज का भगवा असली है. वहीं सीएम ठाकरे ने साल 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान कोल्हापुर सीट पर शिवसेना प्रत्याशी को मिली हार के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उस समय दोनों दलों का गठबंधन था. कोल्हापुर उत्तर सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में महा विकास अघाडी (एमवीए) प्रत्याशी जयश्री जाधव के प्रचार अभियान में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए ठाकरे ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या बीजेपी का कांग्रेस के साथ इस सीट पर वर्ष 2019 के चुनाव में गुप्त गठबंधन था.
2019 में बीजेपी, कांग्रेस का गुप्त गठबंधन था? शिवसेना एमवीए की घटक है जबकि अन्य साझेदार कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) है. ठाकरे ने कहा कि साल 2019 में साल 2014 के मुकाबले (कोल्हापुर उत्तर सीट पर) कांग्रेस के मत बढ़ गए, जिसका नतीजा हुआ कि शिवसेना प्रत्याशी की बीजेपी के साथ गठबंधन के बावजूद हार हुई. उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी के मत साल 2019 में कहां गए? क्या उस समय आपने कांग्रेस के साथ गुप्त गठबंधन किया था?
बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर उठाए सवालठाकरे ने कहा कि शिवसेना आगामी उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी क्योंकि उनकी पार्टी जताई गई प्रतिबद्धता का सम्मान करती है और वह ‘पीठ में छुरा घोंपने वाली’ नहीं है. वहीं बीजेपी पर पलटवार करते हुए ठाकरे ने कहा कि आश्चर्य है कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में शिवसेना के समर्थन को पाप कहा जा रहा है तो भाजपा का जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से गठबंधन क्या था. उन्होंने कहा, क्या वह भारत माता की जय बोलती हैं?