महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना कई सालों से एक दूसरे के हमसफर थे। लेकिन राहें जुदा हुईं तो एक दूसरे की शक्ल तो देखना दूर की बात नुकसान पहुंचाने का कोई मौका दोनों ही तरफ से जाया नहीं किया जा रहा। बात चाहें देवेंद्र फडणवीस की हो या फिर राणे पिता-पुत्र की। दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं। ताजा मामले में शिवसेना की अगुवाई वाली बीएमसी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले को अवैध घोषित कर तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
बीएमसी ने राणे को नोटिस देकर कहा है कि 15 दिनों के वक्त में वो खुद अवैध निर्माण को अपने घर से हटा दें। नहीं तो कारपोरेशन खुद ये काम करेगी। राणे का ये बंगला जूहू में है। बंगले में अवैध निर्माण की शिकायत बीएमसी से की गई थी। इसके बाद ही कारपोरेशन हरकत में आई।
Facebook Comments Box