डॉक्टर कफील सपा के MLC कैंडिडेट: समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान को देवरिया-कुशीनगर स्थानीय नगर निकाय विधान परिषद सदस्य के होने वाले चुनाव में प्रत्याशी बनाया पढ़े पूरी ख़बर..

0
38

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मारे गए 63 बच्चों और 18 वयस्कों की मौत के मामले में बर्खास्त किए डॉ. कफ़ील को सपा ने देवरिया-कुशीनगर से विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. कफ़ील ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और यूपी-बिहार बॉर्डर पर एक अस्पताल बनाने का सपना है. उन्होंने कहा कि अगर वो जीत जाते हैं और सरकार के सहयोग की ज़रूरत पड़ती है तो उन्हें मुख्यमंत्री योगी से मिलकर मदद माँगने में कोई गुरेज़ नहीं है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद के चुनावों की तैयारी जोरों पर है। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणाएं कर रही हैं। समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान को देवरिया-कुशीनगर स्थानीय नगर निकाय विधान परिषद सदस्य के होने वाले चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को डॉक्टर कफील ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

डॉक्टर कफील गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में चर्चाओं में आए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया गया था। खबर है कि कफील खान जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Facebook Comments Box