मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने शहर में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का आदेश अपने सभी पुलिस थानों के सीनियर पीआई को दिया है। आदेश के मुताबिक सभी वरिष्ठ निरीक्षकों को उनके इलाकों में रहने वालों वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी रखनी होगी। जरूरत पड़ने उन्हें तत्काल मदद भी देनी होगी।
मुंबई: महानगर में रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब स्थानीय प्रशासन को उठानी होगी। इस बारे में रविवार को मुंबई पुलिस के पुलिस आयुक्त संजय पांडेय(Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) ने मातहत अधिकारियों को आदेश जारी किया है। सूत्र बताते हैं कि सीपी के इस निर्देश के बाद सीनियर पीआई को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। उनका नियमित रूप से हालचाल लेते रहें।
किसी तरह की समस्या होने पर उन्हें तत्काल मदद पहुचाएं। हालांकि, इसके लिए सीनियर पीआई के नेतृत्व में संबंधित बीट चौकी के प्रभारियों को सप्ताह में दो बार अपने क्षेत्र के बुजुर्गों की जानकारी पुलिस डायरी (नोटबुक) में दर्ज करनी होगी। इस नोटबुक की भी नियमित तौर पर मॉनिटरिंग सीनियर पीआई या पीआई करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले बुजुर्गों की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए मुंबई पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1090 जारी किया था। इसके जरिए प्रशासन अकेलेपन रहने वाले या किसी तरह मानसिक एवं शारीरिक रूप से असक्षम बुजुर्गों की ओर से मदद की मांग किए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराता था। यहां तक कि बुजुर्गों के साथ संबंधित जोन के डीसीपी स्तर के पुलिस अधिकारी जन्मदिवस तक मनाया करते थे। पुलिस आयुक्त की इस पहल की लोग सोशल मीडिया पर सराहना कर रहे हैं।