3र्ड March तक ईडी की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक, पूरी कहानी

0
28

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने तड़के ही दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके घर पर छापा मारा और इसके बाद सात बजे ईडी उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। बताया गया है कि तकरीबन छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

ईडी दफ्तर में ही रात बिताएंगे नवाब मलिक
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के बाद यहां की एक अदालत ने उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों के मुताबिक, ‘‘अदालत की कार्यवाही के बाद मलिक को रात करीब नौ बजे बलार्ड एस्टेट में ईडी के दफ्तर में लाया गया। देर हो जाने की वजह से मंत्री को ईडी दफ्तर में ही आज की रात गुजारनी पड़ेगी।

ममता बनर्जी ने शरद पवार से बात की

राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा
महाराष्ट्र भाजपा, राज्य मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर कल राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है।

नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से फोन पर बातचीत की. उन्होंने नवाब मसले पर विपक्षी एकजुटता की बात कही है.  ममता बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जाता है, उसके खिलाफ एक मजबूत संयुक्त एकजुटता जरूरी है. पता चला है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी सुझाव दिया था कि एनसीपी को नवाब का इस्तीफा नहीं लेना चाहिए.

सुप्रिया सुले बोलीं, BJP का षड्यंत्र पूरा महाराष्ट्र देख रहा
 
NCP नेता सुप्रिया सुले ने कहा, नवाब मलिक के यहां ED के लोग आए थे. बहुत दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास आघाडी के खिलाफ ED का नोटिस आएगा. आज वह हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि महाविकास आघाडी के खिलाफ बीजेपी जो षड्यंत्र कर रही थी उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है. कोई नोटिस नहीं आया. महाराष्ट्र के एक मंत्री को सीधा ED अपने ऑफिस ले गई है. इन्होंने कौन-सी नई राजनीति शुरू की है ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है.

दरअसल, ईडी दाऊद इब्राहिम, उसके भाई अनीस, इकबाल, सहयोगी छोटा शकील के खिलाफ एक मामले की जांच कर रही है. इसके लिए पिछले हफ्ते कई जगहों पर छापेमारी भी हुई थी, जिसमें दाऊद की बहन हसीना पारकर का ठिकाना भी शामिल था. हसीना के बेटे अलिशाह पारकर से ईडी ने सोमवार को पूछताछ भी की थी. दाऊद के अन्य सहयोगियों पर भी ईडी की नजर है. क्योंकि दावा किया गया है कि दाऊद कुछ लोगों की मदद से मुंबई में अभी भी डी-कंपनी को ऑपरेट कर रहा है.

नवाब मलिक पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाए थे आरोपनवाब मलिक की दाऊद इब्राहिम के गुर्गे सरदार शाहवली खान और हसीना पारकर के बॉडीगार्ड सलीम पटेल के साथ हुई डील की भी जांच चल रही है. राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ महीनों पहले आरोप लगाया था कि नवाब मलिक ने करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी सिर्फ 30 लाख रुपये में खान और पटेल से खरीदी थी. फिलहाल ईडी मलिक की अन्य बिजनेस डीलिंग्स की जांच कर रही है.

Facebook Comments Box